Wednesday, December 31

गुना में चाइनीज मांझे से दर्दनाक हादसा, ओवरब्रिज पर युवक की गर्दन कट गई

 

This slideshow requires JavaScript.

गुना। मकर संक्रांति के पहले ही गुना में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। बुधवार सुबह बजरंगगढ़ (बीजी) रोड के ओवरब्रिज पर तेज धार वाले चाइनीज मांझे की चपेट में आने से जैमा बंजारा की गर्दन कट गई। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा उसका भाई भी मांझे की चपेट में आया और मामूली रूप से जख्मी हुआ।

 

दूध बेचने आए थे गुना

जानकारी के अनुसार, ग्राम कुंदा निवासी जैमा बंजारा अपने भाई और पत्नी के साथ दूध बेचने गुना आए थे। जैसे ही वे ओवरब्रिज पर पहुंचे, हवा में झूलता हुआ तेज धार वाला मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। हादसे के बाद पुल पर चीख-पुकार मच गई और परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने बताया कि मांझा गहराई तक गर्दन में धंस गया था, जिससे गंभीर चोटें आई हैं।

 

प्रतिबंध के बावजूद खुली बिक्री

यह घटना प्रशासन की दावों की पोल खोलती है। जिला प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन शहर में यह जानलेवा धागा खुलेआम बिक रहा है। आए दिन पक्षियों और राहगीरों के घायल होने की खबरें आती रहती हैं। इस हादसे ने शहरवासियों में भय और आक्रोश बढ़ा दिया है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को मांझा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर इन्हें बेचना बंद कराना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी की जान जोखिम में न पड़े।

 

 

Leave a Reply