Wednesday, December 31

‘यहां मछली पालन करा रही नगर पंचायत’—दनकौर की जलमग्न सड़कों पर तंज भरे पोस्टरों से फूटा लोगों का गुस्सा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में जलभराव की समस्या के खिलाफ लोगों ने विरोध का अनोखा और तीखा तरीका अपनाया है। लंबे समय से सड़कों पर जमा पानी से परेशान कस्बेवासियों ने अब नगर पंचायत की लापरवाही पर व्यंग्यात्मक पोस्टरों के जरिए सीधा हमला बोला है। इन पोस्टरों पर लिखा है— “कृपया धीरे चलें, दनकौर नगर पंचायत यहां मछली पालन कराती है।”

 

मुख्य मार्ग बने तालाब, आवागमन ठप

 

दनकौर के धनौरी रोड और बाईपास सहित कई प्रमुख सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहन निकालना भी मुश्किल हो गया है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे आमजन का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

 

पोस्टरों से जताया आक्रोश

 

लगातार शिकायतों के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो लोगों ने जगह-जगह तंज भरे बैनर और पोस्टर लगा दिए। यह विरोध अब कस्बे की चर्चा का विषय बन गया है और नगर पंचायत तक इसकी गूंज पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जगाने के लिए उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा।

 

बीमारियों का बढ़ा खतरा

 

स्थानीय निवासी मनोज नागर और राकेश का कहना है कि सड़कों पर जमा गंदे पानी से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को इसी गंदगी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जलनिकासी नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 

नगर पंचायत का आश्वासन

 

इस पूरे मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजवती देवी ने कहा कि जलभराव की समस्या उनके संज्ञान में है और इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सड़कों से पानी निकलवाकर लोगों को राहत देने का दावा किया गया है।

 

 

Leave a Reply