Wednesday, December 31

आगरा में मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी: ‘डॉक्टर’ बनकर डेट पर आया युवक, युवती की स्कूटी लेकर फरार

 

This slideshow requires JavaScript.

आगरा। मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दोस्ती और शादी का सपना दिखाकर ठगी करने का एक चौंकाने वाला मामला आगरा से सामने आया है। खुद को डॉक्टर बताने वाले युवक ने मॉल में युवती से मुलाकात की, कुछ देर गपशप की और फिर चालाकी से उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। पार्किंग में खड़ी युवती आरोपी को जाते हुए देखती ही रह गई।

 

थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा इलाके की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात शादी डॉट कॉम पर ‘डॉक्टर शिवकुमार शर्मा’ नाम की प्रोफाइल से हुई थी। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने खुद को डॉक्टर बताया और मिलने के लिए एसआरके मॉल के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में बुलाया।

 

दोस्ती की आड़ में रची साजिश

 

युवती के अनुसार, मॉल में मुलाकात के बाद आरोपी ने अपने दोस्त और भाभी से मिलने जाने की बात कही। वह उसकी स्कूटी पर बैठकर उसके साथ चल दी। रास्ते में आरोपी ने यह कहकर स्कूटी मोड़ ली कि उसके दोस्त वापस एसआरके मॉल पहुंच गए हैं।

 

पार्किंग में छोड़कर ले उड़ा स्कूटी

 

मॉल की पार्किंग में पहुंचने पर युवती जैसे ही स्कूटी से उतरकर पार्किंग की पर्ची लेने लगी, तभी आरोपी स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया। स्कूटी की डिग्गी में युवती का पर्स, नकदी और आभूषण रखे हुए थे। ठगी का एहसास होते ही युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

 

पुलिस जांच में जुटी

 

पीड़िता की शिकायत पर थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।

 

पुलिस की अपील

 

डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत करते समय सतर्क रहें और बिना सत्यापन के निजी जानकारी या वाहन साझा न करें। थोड़ी सी सावधानी ऐसे अपराधों से बचा सकती है।

 

 

Leave a Reply