Wednesday, December 31

67 घंटे बाद पटरी पर लौटी मालगाड़ी, जमुई रेलखंड पर यात्री ट्रेनों को अभी करना होगा इंतजार

 

This slideshow requires JavaScript.

आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला रेलखंड पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से बाधित रेल परिचालन के बीच पांचवें दिन राहत की खबर सामने आई है। हादसे के करीब 67 घंटे बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी का सफल परिचालन शुरू कर दिया गया है। हालांकि, यात्री ट्रेनों की आवाजाही अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बनी हुई हैं।

 

डाउन लाइन पर शुरू हुआ परिचालन

 

हावड़ा–दिल्ली मुख्य रेलमार्ग पर सिमुलतला के पास हुए हादसे के बाद मंगलवार को रेलवे ने डाउन लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी। इसके तहत सिमुलतला से रात 7:32 बजे धनबाद के लिए रवाना हुई 58 डिब्बों वाली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी ने रात 7:53 बजे घटनास्थल को सुरक्षित पार कर लिया। इससे ट्रैक बहाली की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अप लाइन पर भी परिचालन बहाल करने की तैयारी तेज कर दी गई है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए काम सावधानी से किया जा रहा है।

 

50 से अधिक ट्रेनों पर असर

 

हालांकि डाउन लाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है, लेकिन यात्री ट्रेनों की सेवा अभी सामान्य नहीं हो सकी है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार,

 

26 ट्रेनें आसनसोल–हावड़ा मंडल से

25 ट्रेनें दानापुर मंडल से परिवर्तित मार्ग से चलाई गईं,

जबकि 11 ट्रेनें हावड़ा–आसनसोल मंडल से और

एक ट्रेन दानापुर मंडल से रद कर दी गई है।

 

मेन लाइन पर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू न होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

 

रेलवे कर रहा है तेजी से काम

 

रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्राथमिकता यह है कि बिना किसी जोखिम के यात्री ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाए। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें।

 

 

Leave a Reply