Tuesday, December 30

फरहाना भट्ट ने पैपराजी को दी क्लास, कहा: “इज्जत दो, इज्जत मिलेगी”

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई: ‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट अपनी बेबाकी और स्पष्टता के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने पैपराजी के साथ हुई बातचीत में अपना स्टैंड साफ कर दिया, जिससे फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फरहाना को काली साटन ड्रेस में देखा गया। जैसे ही एक पैपराजी ने उनका कैमरे में कैद करते हुए यह सवाल किया कि उन्होंने शराब पी रखी है, फरहाना भड़क उठीं। उन्होंने फोटोग्राफर से कहा, “अभी तुम कुछ बोल रहे थे, क्या बोल रहे अभी कि पीया है? मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा। मैं तुम लोगों से मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं, इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी।”

 

फरहाना ने इसके बाद फोटोग्राफरों की ओर चंचलता से कहा, “चलो, अब ऐसे ही खड़ी रहूं, कुछ बातें नहीं करनी तुम लोगों से?” फैंस ने इस दौरान उनके स्टैंड की तारीफ की और उनकी स्पष्टता की सराहना की।

 

विवाद पर फरहाना का जवाब

 

फोटोग्राफर ने कहा कि यह सिर्फ मजाक था। फरहाना ने कहा, “कुछ चीजें मजाक में भी अच्छी नहीं लगतीं।” इस पर फोटोग्राफर ने स्पष्ट किया कि मजाक उनके द्वारा नहीं, बल्कि किसी और ने कहा था। फरहाना ने हल्की मुस्कान देते हुए कहा, “मुझे पता है।” इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर इवेंट से चली गईं।

 

फरहाना की अगली प्लानिंग

 

फरहाना ने यह भी साझा किया कि वह जल्द कश्मीर जाने वाली हैं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर से उनकी पहचान भी पूछी और कई बातें सबके साथ कीं।

 

फरहाना की इस बेबाक प्रतिक्रिया ने उनके फैंस के दिल में उनकी लोकप्रियता और बढ़ा दी है।

 

Leave a Reply