
नई दिल्ली।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर उनके साथ वर्ष 2015 में हुई मुलाकात की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने खालिदा जिया के परिजनों और बांग्लादेश की जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से इस कठिन समय में उन्हें संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
भारत-बांग्लादेश संबंधों में योगदान को किया याद
प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में खालिदा जिया ने न केवल अपने देश के राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा।
उन्होंने 2015 में ढाका में हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरी और सौहार्दपूर्ण थी, जिसे वे हमेशा स्मरण में रखेंगे।
लंबे समय से थीं अस्वस्थ
गौरतलब है कि बेगम खालिदा जिया लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। डॉक्टरों के अनुसार, हाल के दिनों में उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी।
खालिदा जिया का जन्म 15 अगस्त 1945 को बांग्लादेश के दीनाजपुर जिले में हुआ था। वे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं, जिनकी 1981 में हत्या कर दी गई थी।
खालिदा जिया बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक रहीं। उनके निधन से न केवल बांग्लादेश, बल्कि पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण अध्याय का अंत हो गया है।