Tuesday, November 11

लालगंज में बाहुबली की बेटी शिवानी शुक्ला ने दिखाई ताकत, वर्तमान विधायक संजय सिंह को कड़ी चुनौती

वैशाली, 11 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लालगंज विधानसभा सीट पर राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। राजद ने इस सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी, शिवानी शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है। पहले चरण के मतदान में इस सीट पर 69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लालगंज सीट पर शिवानी शुक्ला के सामने वर्तमान विधायक और बीजेपी नेता संजय कुमार सिंह खड़े हैं। इस बार के चुनाव में युवा और पढ़ी-लिखी शिवानी ने अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की ठान ली है।

बाहुबली परिवार की राजनीतिक छवि
लालगंज की राजनीति लंबे समय से बाहुबली प्रभाव से जुड़ी रही है। मुन्ना शुक्ला, जो कुख्यात अपराधी छोटन शुक्ला के छोटे भाई हैं, तीन बार विधायक रह चुके हैं। वे तत्कालीन मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पाए थे, लेकिन बाद में पटना हाईकोर्ट से बरी होकर राजनीति में लौटे। 2000 में निर्दलीय, और 2005 में एलजेपी व जेडीयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने का उनका रिकॉर्ड रहा। उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला ने 2010 में जेडीयू से जीत दर्ज की थी।

शिवानी शुक्ला: नया राजनीतिक चेहरा
28 साल की शिवानी शुक्ला पोस्ट ग्रेजुएट हैं और राजनीति के गलियारों में एक नया चेहरा मानी जाती हैं। उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। इस बार राजद ने उन्हें टिकट देकर लालगंज में राजनीतिक समीकरण बदलने की कोशिश की है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, शिवानी की युवावस्था, शिक्षा और बाहुबली परिवार की विरासत उनके लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। वहीं, वर्तमान विधायक संजय सिंह के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी।

पहले चरण के मतदान में हुई भारी उपस्थिति
लालगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में कुल 69 प्रतिशत वोटिंग हुई, जो क्षेत्रीय राजनीतिक उत्साह और सघन प्रचार का संकेत है।

Leave a Reply