Monday, December 29

आर्यन खान की मॉडल ‘GF’ लारिसा बोन्सी ने छोटी ड्रेस में ढाई कयामत, ग्लैमर के आगे हीरोइन्स भी फेल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लव लाइफ हमेशा लोगों की निगाहों में रहती है। आर्यन के साथ अक्सर उनका नाम जुड़ने वाली मॉडल लारिसा बोन्सी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर हमेशा छाए रहते हैं और बॉलीवुड हीरोइनों को भी कड़ी टक्कर देते हैं।

 

हाल ही में लारिसा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह छोटी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आईं। इन तस्वीरों में उनका स्टाइल और पोज़ देखकर फैन्स का दिल दीवाना हो गया।

 

ग्लैमरस लुक में ब्लैक-व्हाइट कॉम्बो

 

31 साल की लारिसा ने हॉल्टर नेक लाइन वाली स्लीवलेस ड्रेस पहनकर फैन्स को अपना दीवाना बना दिया। ड्रेस का सिंपल डिज़ाइन, कटआउट बॉर्डर और मिनी स्कर्ट में हल्की फ्लेयर्स ने इसे क्लासी और स्टाइलिश बनाया। साथ में उन्होंने ब्लैक जैकेट पहनी, जिसमें स्पोर्टी स्ट्रिप्स और बैक डिजाइन लुक को और भी एन्हांस कर रहा था।

 

जूलरी और मेकअप में ‘लेस इज़ मोर’

 

लारिसा ने जूलरी में भी कमाल किया। छोटे-से हूप्स इयररिंग्स और हाथों में रिंग पहनकर उन्होंने अपने लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाया। मेकअप मिनिमल रखा गया—न्यूड ग्लॉसी लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और ब्राउनिश आईज़ उनके फीचर्स को परफेक्ट हाईलाइट कर रहे थे। बाल स्ट्रेट, मिडिल पार्टीशन के साथ स्टाइल किए गए थे, जिससे लारिसा का स्टाइल सिर से पैर तक बेहतरीन नजर आया।

 

सोशल मीडिया पर फैन्स का क्रेज़

 

लारिसा की तस्वीरों पर फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “रीयल लाइफ बार्बी डॉल”, तो किसी ने कहा, “लवली, ब्यूटीफुल और गॉर्जियस।” उनके ग्लैमरस लुक ने फैन्स के दिलों में धूम मचा दी और आर्यन खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया।

 

लारिसा बोन्सी ने अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइलिश आउटफिट से साबित कर दिया कि वह किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक फैन्स के लिए फैशन और ग्लैम का परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है।

 

 

Leave a Reply