
📝 रिपोर्ट: एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
📍 चंडीगढ़ | 16 अप्रैल 2025
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ की गई FIR को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सुभाष भार्गव ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे अविवेकपूर्ण, राजनीति से प्रेरित और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है।
🧨 “50 बम” वाली टिप्पणी पर विवाद
पिछले दिनों प्रताप सिंह बाजवा द्वारा की गई कथित “50 बम” वाली टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभाष भार्गव ने कहा कि—
“यह कार्रवाई सरकार की नाकामी और बौखलाहट का प्रतीक है। जब सरकार जनहित के मुद्दों पर घिरती है, तो विरोध की आवाज को दबाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। यह तो वही हुआ—‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’।”
📢 सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सुभाष भार्गव ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि—
“राज्य में लूटपाट, गुंडागर्दी, बम धमाके और गोलीबारी आम हो गई है। पुलिस थानों तक पर हमले हो चुके हैं। ऐसे हालात में FIR करके सरकार खुद की नाकामी छिपाने की कोशिश कर रही है।”
🧭 “भाजपा और आप में कोई फर्क नहीं”
भार्गव ने केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की तुलना करते हुए कहा—
“दोनों सरकारों की नीति एक जैसी है—जनता को गुमराह करो और मुद्दों से भटकाओ। जैसे दिल्ली में राहुल गांधी की आवाज दबाई जाती है, वैसे ही पंजाब में बाजवा की आवाज को कुचलने की कोशिश हो रही है।”
⚠️ चेतावनी: सड़कों पर उतरने की तैयारी
सुभाष भार्गव ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी—
“अगर बाजवा पर दर्ज FIR को तुरंत रद्द नहीं किया गया और कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे बंद नहीं हुए, तो कांग्रेस सेवा दल और पूरी पार्टी को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।”