Friday, December 26

गाजियाबाद में वेज बिरयानी में हड्डी मिलने से हड़कंप, दुकानदार गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद। शहर में खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आर्य नगर इलाके में वेज बिरयानी के नाम पर नॉनवेज सामग्री परोसने का मामला सामने आया है। वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार, आर्य नगर निवासी अनिल शर्मा अपनी पत्नी तनू शर्मा के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने नीलम फैक्ट्री के पास स्थित आर के वेज बिरयानी की दुकान से दो प्लेट वेज बिरयानी पैक करवाई। घर पहुंचकर जब दंपती ने बिरयानी खाना शुरू किया, तो उसमें हड्डी का टुकड़ा मिलने से वे हैरान रह गए।

 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दुकानदार राशिद को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी नीलम फैक्ट्री के पास ही रहता है और पूछताछ में उसने वेज बिरयानी बेचने की बात स्वीकार की है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि खाद्य सुरक्षा के नियमों की खुली अवहेलना भी है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर और प्रदेश के कई हिस्सों में वेज खाने में नॉनवेज मिलने के मामले सामने आते रहे हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा और नाराज़गी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की तुरंत सूचना प्रशासन को दें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।

 

Leave a Reply