Friday, December 26

नकली सोना दिखाकर 20 लाख की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बेड़िया पुलिस ने सराफा व्यापारियों को निशाना बनाकर ठगी करने वाले एक शातिर अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नकली सोना देकर असली आभूषण और नकद राशि हड़प लेता था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की पूरी राशि और आभूषण बरामद कर लिए हैं।

 

पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 28 नवंबर 2025 को ग्राम बेड़िया स्थित सौम्य ज्वेलर्स के संचालक दीपक मुछाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार, दो युवक जो पहले भी तीन-चार बार उनकी दुकान पर लेन-देन कर चुके थे और विश्वास जीत चुके थे, दोबारा दुकान पर आए। उन्होंने खुद को हरियाणा निवासी बताते हुए बेटी की शादी के लिए सोने-चांदी के आभूषण और 10 लाख रुपये नकद की जरूरत बताई।

 

आरोपियों ने दुकानदार को 23 सोने की गिन्नियां सौंपीं, जिनका कुल वजन लगभग 230 ग्राम बताया गया। इसके बदले उन्होंने असली सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान ले लिया। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि वे 10 दिन के भीतर राशि लौटाकर गिन्नियां वापस ले जाएंगे। लेकिन उनके जाने के बाद जब गिन्नियों की जांच कराई गई तो वे नकली निकलीं और दोनों आरोपी फरार हो गए।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। साइबर सेल की मदद से 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र निवासी जौनाई, थाना जेत, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) और बिजेंद्र निवासी सोहना थाना क्षेत्र, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। दोनों आरोपी वारदात के बाद धार जिले के पीथमपुर में किराए के मकान से फरार हो गए थे।

 

पुलिस ने समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हरियाणा और राजस्थान से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर 17 लाख रुपये नकद और करीब 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए।

 

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अलग-अलग राज्यों में फर्जी पहचान के साथ रहकर पहले सराफा व्यापारियों का भरोसा जीतते हैं और फिर नकली सोना देकर बड़ी ठगी कर फरार हो जाते हैं। सफल कार्रवाई पर बेड़िया सराफा एसोसिएशन ने पुलिस टीम का सम्मान करते हुए पुलिस फंड में 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की।

 

Leave a Reply