Thursday, December 25

BEML में HR की सरकारी नौकरी 2025: ₹1.60 लाख तक सैलरी, 7 जनवरी तक करें अप्लाई

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अगर आप HR के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो BEML (भारत सरकार की मल्टी टेक्नोलॉजी कंपनी) ने शानदार अवसर निकाला है। कंपनी में ऑफिसर असिस्टेंट (HR ग्रेड-II) और असिस्टेंट मैनेजर (HR ग्रेड-III) के पदों पर कुल 22 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

 

भर्ती की मुख्य जानकारियां

 

भर्ती निकाय: BEML (भारत सरकार की कंपनी)

पद का नाम: ऑफिसर असिस्टेंट (HR ग्रेड-II), असिस्टेंट मैनेजर (HR ग्रेड-III)

पदों की संख्या: 22

आधिकारिक वेबसाइट: bemlindia.in

आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जनवरी 2026 शाम 6 बजे तक

सैलरी: ₹40,000 से ₹1,60,000 प्रति माह

उम्र सीमा: ऑफिसर-29 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर-30 वर्ष

 

योग्यता

 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक + 2 साल का फुल-टाइम MBA (HR/IR), MSW, MA सोशल वर्क (HR/IR), पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशंस में डिप्लोमा।

ऑफिसर HR के लिए 2 साल और असिस्टेंट मैनेजर HR के लिए 4 साल का संबंधित अनुभव अनिवार्य।

 

आवेदन प्रक्रिया

 

  1. BEML की आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाएं।
  2. होमपेज के Career सेक्शन में जाएं और Recruitment Of Executive For Human Resource के सामने Apply Online पर क्लिक करें।
  3. New Registration में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि और पोस्ट अप्लाई की जानकारी भरें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म पूरा भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  6. फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

 

आवेदन शुल्क

 

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: ₹500

SC/ST/PwD: कोई शुल्क नहीं

 

नोट: योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और दस्तावेज़ों की सही जानकारी भरें।

 

Leave a Reply