Thursday, December 25

सड़कों पर बदहाल दिखे निकेलोडियन एक्टर टायलर चेज़, एक्स को-स्टार ने बढ़ाया मदद का हाथ, वीडियो देख छलक जाएंगे आंसू

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: हॉलीवुड के क्यूट और फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट टायलर चेज़ का हालिया वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसने दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया। निकेलोडियन सीरीज ‘नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में मार्टिन क्वेर्ली का रोल निभाने वाले टायलर चेज़ सड़कों पर बदहाल हालत में नजर आए, लेकिन अब उनके एक्स को-स्टार ने उनकी मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया है।

 

एक्स को-स्टार ने कराया खाना और शेल्टर का इंतजाम

 

वीडियो में टायलर को फटेहाल कपड़ों में देखा गया, जब लोग उन्हें सड़क पर भीख देने लगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके एक्स को-स्टार डैनियल कर्टिस ली आगे आए। ली ने इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर करते हुए बताया कि टायलर अब सुरक्षित हैं, उन्हें भर-पेट खाना खिलाया गया और बारिश से बचने के लिए शेल्टर की व्यवस्था भी की गई।

 

पिज़्ज़ा और फेसटाइम कॉल में खुश हुए टायलर

 

डैनियल ली ने टायलर को स्थानीय पिज्ज़ा रेस्टोरेंट में ले जाकर खाना खिलाया और बाद में होटल में चेक-इन कराया। साथ ही टायलर और उनकी सीरीज के को-एक्टर डेवोन वर्कहाइजर के बीच फेसटाइम कॉल भी कराई गई। वीडियो में टायलर का चेहरा पिज़्ज़ा देखकर खुशियों से खिल उठा, जिसे देखकर उनके फैंस भावुक हो गए।

 

फैंस ने जताई चिंता और खुशी

 

टायलर के हालिया फुटेज ने 2004 से 2007 तक इस सीरीज को देखने वाले फैंस में चिंता पैदा कर दी थी। कई लोगों ने उनके बचपन की पॉप्युलैरिटी, मानसिक स्थिति और आर्थिक कठिनाइयों पर दुख जताया। वहीं, अब उनके लिए मदद के इस कदम को देखकर सभी ने राहत और खुशी भी व्यक्त की।

 

गो फंड मी पेज बंद हुआ

 

कुछ समय पहले टायलर की मदद के लिए गो फंड मी पेज शुरू किया गया था, जिसमें 1,200 डॉलर से अधिक राशि जुटाई गई। हालांकि, उनकी मां ने इसे बंद कर दिया और बताया कि उनके बेटे को बाइपोलर डिसऑर्डर है और वह लगातार आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply