
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, सीएम मोहन यादव और रेखा गुप्ता रहेंगी विशेष अतिथि
भोपाल/नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
विक्रमोत्सव के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित महानाट्य के तीन दिवसीय महामंचन का भव्य समापन आज दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में होगा। इस समापन समारोह में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहेंगे।
विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के गौरवशाली इतिहास को सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से जनसामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह आयोजन 12 अप्रैल से आरंभ हुआ था। यह महानाट्य “सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश” की थीम पर आधारित है और इसमें सम्राट विक्रमादित्य के पराक्रम, न्यायप्रियता और सांस्कृतिक योगदान को नाटकीय शैली में प्रस्तुत किया गया है।
महानाट्य का अंतिम मंचन आज शाम 6:30 बजे से किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। आयोजन स्थल पर मध्यप्रदेश पर्यटन, लोककला और मध्यप्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों की भी आकर्षक झलक देखने को मिल रही है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को राज्य की सांस्कृतिक विविधता और गौरवशाली विरासत से परिचित कराने का यह एक सार्थक प्रयास माना जा रहा है।