
“49 मिलियन से आगे कैसे बढ़ें?” – प्रशंसकों से पूछा उपाय
मुंबई, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज़ और सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर एक दिलचस्प सवाल पूछकर प्रशंसकों को चौंका दिया। बच्चन ने अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे हैं।
महानायक ने लिखा,
“बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49 मिलियन फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा… कोई उपाय हो तो बताइए!”
उनकी इस पोस्ट पर फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स ने हास्य और स्नेह से भरे ढेरों जवाब देने शुरू कर दिए।
अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया मौजूदगी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, बल्कि स्वयं में एक ट्रेंड है। वे अपने जीवन के किस्सों, फिल्मों की यादों, कविताओं और समसामयिक विषयों पर अपने विचार साझा करते रहते हैं। ऐसे में जब उन्होंने खुद फॉलोअर्स की संख्या पर प्रश्न उठाया, तो यह हजारों लाइक्स और प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गया।
गौरतलब है कि बच्चन सोशल मीडिया पर 49 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय सेलेब्रिटी में से एक हैं।
प्रशंसकों ने उनके सवाल का जवाब भी उनके ही अंदाज़ में दिया। किसी ने लिखा, “सर, आपके जैसे फॉलोअर्स तो हम सपने में भी नहीं सोच सकते,” तो किसी ने मजाकिया लहज़े में कहा, “अब तो हमें भी आपसे टिप्स चाहिए!”
सोशल मीडिया के इस संवाद से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया कि अमिताभ बच्चन न केवल सिनेमा के मंच पर बल्कि डिजिटल दुनिया में भी उतने ही प्रभावशाली हैं।
(रिपोर्ट: एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.