दंपती की बाइक बेकाबू होकर पलटी, ट्रक ने पति को कुचला

 

कपड़ा व्यवसायी की मौत, पत्नी गंभीर घायल
सरकारी मुआवजे की मांग

कैमूर, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहुरबारी पुल के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कपड़ा व्यवसायी मुन्ना कुमार गुप्ता (उम्र लगभग 35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब दोनों कोचस की ओर कपड़ा फेरी के लिए बाइक से जा रहे थे और सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद दंपती बीच सड़क पर गिर पड़े और उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुन्ना गुप्ता को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत कुदरा पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुन्ना गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। घायल गुड़िया देवी को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद मचा कोहराम
घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर कुदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक खरहना गांव निवासी थे और कपड़े की फेरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

परिजनों की स्थिति बेहद दयनीय
मुखिया अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक मुन्ना गुप्ता के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। ऐसे में उनके असामयिक निधन से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को अविलंब उचित सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि बच्चों का पालन-पोषण एवं परिवार का जीवनयापन सुचारु रूप से हो सके।

 

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading