Wednesday, December 24

डेढ़ साल से पति ने नहीं बनाए संबंध, गोरखपुर में महिला ने थाने में की शिकायत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में एक महिला ने अपने डॉक्टर पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति ने कभी उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए। बाद में उसे पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है। इस पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

गोला थाना क्षेत्र की महिला अपने भाई के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनका विवाह 25 अप्रैल 2024 को हुआ था। शादी में परिवार ने 15 लाख रुपये कैश सहित अन्य घरेलू सामान दहेज में दिए थे। शादी धूमधाम से संपन्न हुई, लेकिन सुहागरात पर पति घर नहीं आए। सुबह पूछने पर उन्होंने कहा कि अचानक कोई केस आ गया और उसे देखने जाना पड़ा।

 

महिला ने बताया कि यह सिलसिला लगातार चलता रहा। पति कोई ना कोई बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोते रहे। बाद में महिला को पति के बैग से कुछ दवाइयां मिलीं, जिससे स्पष्ट हो गया कि पति शारीरिक रूप से अक्षम हैं।

 

महिला ने कहा, “पति ने कहा कि दवा चल रही है, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद कुछ भी सही नहीं हुआ। जब मैंने अपने मायके वालों को बताया, तो ससुराल वालों ने मुझे मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 15 नवंबर को मेरे सास, ससुर और ननद ने मुझे घर से निकाल दिया। तब से मैं मायके में रह रही हूं।”

 

गोला थाना का बयान:

गोला थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में है और महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply