
गुड़गांव: न्यू ईयर से पहले भोंडसी एरिया के फार्म हाउस पर विदेशी नागरिकों की अवैध पार्टी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब, जुआ और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मौके से जब्त सामग्री:
पुलिस ने मौके से तीन लाख 20 हजार रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये की शराब बरामद की। इसमें 24 पेटी महंगी शराब और 16 पेटी बियर शामिल है।
क्या हुआ रेड में:
थाना इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की टीम ने एलिगेंट फार्म बी-2, बहलपा ग्रीन में रेड की। पुलिस ने देखा कि विदेशी नागरिक डीजे पर थिरक रहे थे और शराब पीकर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान बाउंसर ब्रह्मप्रकाश और संतोष को भी पकड़ा गया और जांच में शामिल किया गया।
पुलिस कार्रवाई और आगे की योजना:
डीसीपी साउथ डॉ. हितेश यादव ने बताया कि न्यू ईयर के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है और फार्म हाउसों पर निगरानी तेज रहेगी। किसी भी अवैध गतिविधि के लिए संचालक और आयोजकों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
विदेशी नागरिक और कागजात:
गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक नाइजीरियन हैं, जिसमें तीन युवतियां और एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के पास वीजा या पासपोर्ट नहीं पाए गए। पुलिस ने संबंधित एंबेसी को भी मामले की जानकारी दी और सभी विदेशी आरोपियों को डिपोर्ट किया जाएगा।