प्राचार्य से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में धमकाने पहुंचे थे आरोपी

 

खरगोन, 14 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
सीएम राइस स्कूल टेमला में पदस्थ प्राचार्य से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार को घटित हुई जब दो विधि विरुद्ध बालक प्राचार्य के पास पहुंचे और पुराने प्रकरणों में राजीनामा करने व झूठी गवाही देने का दबाव बनाने लगे।

प्राचार्य द्वारा इनकार करने पर दोनों ने अपशब्द कहे और जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घायल प्राचार्य को तत्काल जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

पुलिस को मिली सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
थाना मैंनगांव में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल अपराध क्रमांक 127/25 धारा 109, 132, 232, 333, 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और मामले को विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नरेंद्र रावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन में थाना मैंनगांव प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

मुखबिरों की मदद से एक आरोपी गिरफ्तार
गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई एवं मुखबिरों को सक्रिय किया गया। अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे आदेशानुसार बाल संप्रेक्षण गृह खंडवा भेजा गया।

टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में एसडीपीओ खरगोन रोहित लाखरे, निरीक्षक पंकज तिवारी, सउनि सोहनलाल राठौर, प्रआर किशोर पाटीदार, आरक्षक राजेश पटेल, करण, भुरे सिंह, तंवर सिंह, थाने का अन्य स्टाफ तथा सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट – संजय बाबा यादव

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading