
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस की वर्दी पहनकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला रसड़ा–कासिमाबाद राज्य मार्ग का है। जानकारी के अनुसार, सिलहटा के पास स्थानीय राहगीर ने सड़क पर वाहनों की लंबी कतार देखी और पाया कि कुछ लोग पुलिस वर्दी में और कुछ सादे कपड़ों में वाहनों को रोककर जबरन स्टिकर चिपका रहे थे और इसके एवज में पैसे वसूल रहे थे।
शिकायतकर्ता ने स्टिकर लगाने और पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने चालान की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वसूली करते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ा और लंबा जाम हटाया।
पुलिस ने मौके से एक बोलेरो वाहन, करीब 12 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और जबरन चिपकाए जाने वाले स्टिकर बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपी अलग-अलग वाहनों से अलग-अलग रकम वसूल रहे थे। उनके पास 50, 100, 200 और 300 रुपये की पर्चियां भी मिली हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मऊ जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के कहिनौर निवासी अनुज गिरी, मंदीप मौर्य, रामध्यान यादव तथा आजमगढ़ जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ी निवासी धीरज गिरी, अमित गिरी और अजय यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।