Tuesday, December 23

लखीमपुर खीरी में ऑनर किलिंग: बहन को होटल से निकलते देख युवक ने होने वाले जीजा की गोली मारकर हत्या की

 

This slideshow requires JavaScript.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने होने वाले जीजा अहमद जहान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की वजह प्रेम संबंध और शादी को लेकर नाराजगी बताई जा रही है।

 

तीन साल का प्रेम प्रसंग

 

पुलिस के अनुसार, पलिया थाना क्षेत्र के गांव निवासी अहमद जहान का लखीमपुर शहर की युवती से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन युवती का भाई खुर्शीद इस रिश्ते के खिलाफ था और वह शादी को रोकना चाहता था।

 

होटल से निकलते देख आपा खोया

 

जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर को खुर्शीद ने अपनी बहन को अहमद जहान के साथ होटल से निकलते हुए देखा। इस बात से नाराज होकर उसने आपा खो दिया और अपने दोस्त अयान के साथ मिलकर अहमद जहान को शहर के बाहर एक सुनसान इलाके में ले जाकर गोली मार दी।

 

शव पटेल नगर ग्राउंड के पास मिला

 

सदर कोतवाली पुलिस को पटेल नगर ग्राउंड के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक की पहचान अहमद जहान के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई।

 

दो आरोपी गिरफ्तार

 

अहमद जहान के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फॉरेंसिक साक्ष्य और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर युवती के भाई खुर्शीद और उसके दोस्त अयान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

 

सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

 

 

Leave a Reply