Wednesday, January 14

कड़ाके की ठंड से राहत: पटना में आठवीं तक के सभी स्कूल 26 दिसंबर तक बंद, डीएम का आदेश

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना।

बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियां 26 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

 

डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड और लगातार गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

 

कोहरे और शीत दिवस से बढ़ी परेशानी

पिछले कुछ दिनों से पटना समेत राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और शीत दिवस का असर बना हुआ है। सोमवार को हल्की धूप से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन मंगलवार से मौसम ने फिर करवट ले ली। ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ रहा था, जिन्हें सुबह-सुबह स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही थी।

 

9वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए अलग व्यवस्था

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं। सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

 

अभिभावकों और शिक्षकों ने किया फैसले का स्वागत

डीएम के इस फैसले से अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। मीठापुर स्थित सुपर 30 स्कूल की निदेशिका चांदनी आनंद ने कहा कि प्रशासन का यह कदम समय पर और बच्चों के हित में लिया गया है। वहीं, सुपर 30 (किड्स ब्रांच) की प्रिंसिपल स्वेती ने कहा कि छोटे बच्चों के लिए इतनी ठंड में स्कूल आना बेहद मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह आदेश सराहनीय है।

 

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं। फिलहाल ठंड के इस दौर में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

Leave a Reply