
पटना।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) के प्रोटोकॉल ऑफिसर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके क्रिकेट ऑलराउंडर अनुकूल रॉय को उनकी उत्कृष्ट खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। पटना स्थित विद्युत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अनुकूल रॉय को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
यह सम्मान उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025–26 में शानदार प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने जाने के उपलक्ष्य में दिया गया।
टूर्नामेंट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बने अनुकूल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अनुकूल रॉय ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 303 रन बनाए और 18 विकेट झटककर टूर्नामेंट में अपनी विशेष पहचान बनाई। उनके इसी निरंतर और दमदार प्रदर्शन की बदौलत झारखंड की टीम ने खिताब अपने नाम किया। समारोह के दौरान उनके क्रिकेट सफर और उपलब्धियों पर आधारित एक वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की गई।
समस्तीपुर और बिहार के लिए गर्व का क्षण
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 495 खिलाड़ियों के बीच ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनना न केवल अनुकूल रॉय, बल्कि समस्तीपुर जिले और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अनुकूल की सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर BSPHCL के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह ने भी अनुकूल रॉय का स्वागत करते हुए कहा कि यह उपलब्धि ऊर्जा विभाग और राज्य के लिए ऐतिहासिक है।
समस्तीपुर से शुरू हुआ सफर
अनुकूल रॉय मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले के भीरहा गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत झारखंड से की और वहीं से अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने झारखंड को चैंपियन बनाया और उन्हें देशभर में पहचान दिलाई।
आईपीएल में भी दिखा चुके हैं दम
अनुकूल रॉय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हैं। अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें आगामी आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं।