
नई दिल्ली। उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर है। भारत का पारंपरिक मित्र देश रूस एक बार फिर भारतीय युवाओं को पढ़ाई का अवसर दे रहा है। रूस ने अकादमिक सत्र 2026–27के लिए भारतीय छात्रों को MBBS, इंजीनियरिंग (B.Tech) समेत 14 से अधिक विषयों में पढ़ाई करने हेतु स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है।
भारत और रूस के रिश्ते सात दशक से भी ज्यादा पुराने हैं। इसी दोस्ती का नतीजा है कि हर साल हजारों भारतीय छात्र रूस में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। फिलहाल रूस में 30 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या मेडिकल (MBBS) स्टूडेंट्स की है। रूस आज मेडिकल और तकनीकी शिक्षा के लिए एक लोकप्रिय वैश्विक केंद्र बन चुका है।
किन कोर्सेज के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत भारतीय छात्र बैचलर, मास्टर और एमफिल स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं। साथ ही एडवांस ट्रेनिंग कोर्सेज के लिए भी सहायता दी जाएगी।
स्कॉलरशिप इन प्रमुख विषयों के लिए उपलब्ध है—
मेडिसिन (MBBS)
फार्मेसी
इंजीनियरिंग (B.Tech)
आर्किटेक्चर
एग्रीकल्चर
मैनेजमेंट और इकोनॉमिक्स
ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंसेज
मैथ्स, स्पेस, एविएशन
स्पोर्ट्स और आर्ट्स
अंग्रेजी में होगी पढ़ाई, रूसी भाषा जरूरी नहीं
रूस ने साफ किया है कि MBBS समेत कई कोर्सेज अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को रूसी भाषा जानना अनिवार्य नहीं है। जो छात्र रूसी भाषा नहीं जानते, वे रूस पहुंचकर एक साल का भाषा कोर्स कर सकते हैं और इसके बाद अपनी मुख्य पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
रूस की प्रमुख यूनिवर्सिटीज
इस स्कॉलरशिप के तहत रूस की लगभग सभी प्रमुख यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इनमें—
बाउमन मॉस्को स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी,
RUDN यूनिवर्सिटी,
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी,
HSE यूनिवर्सिटी,
कजान फेडरल यूनिवर्सिटी,
नोवोसिबिर्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी,
मॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी,
टोम्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी और
यूरल फेडरल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
हालांकि, लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी और MGIMO में यह स्कॉलरशिप मान्य नहीं होगी।
बिना एंट्रेंस एग्जाम मिलेगा मौका
स्कॉलरशिप के लिए किसी प्रकार की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। चयन पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों और पोर्टफोलियो के आधार पर किया जाएगा। पोर्टफोलियो में साइंटिफिक पब्लिकेशन, यूनिवर्सिटी अधिकारियों के लेटर ऑफ रिकमेंडेशन और राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र शामिल हो सकते हैं।
छात्र एक साथ 6 यूनिवर्सिटीज तक अपनी प्राथमिकता चुन सकते हैं।
कहां करें आवेदन
इच्छुक छात्र रूस सरकार की आधिकारिक वेबसाइट education-in-russia.com पर जाकर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
रूस की यह स्कॉलरशिप योजना भारतीय छात्रों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा पाने का सुनहरा अवसर है। खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए यह एक बड़ा मौका माना जा रहा है।