
नई दिल्ली: बेंगलुरु, जो देश का सबसे बड़ा आईटी हब और बड़ी-बड़ी कंपनियों का केंद्र है, अब खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी चर्चा में है। कनाडा के नागरिक कालेब फ्रीसेन ने बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा कर शहर की सड़कों और फुटपाथ की खराब हालत को उजागर किया। इंदिरा नगर बेंगलुरु के सबसे महंगे इलाकों में से एक है।
बिगड़ती सड़कें और फुटपाथ
वीडियो में फ्रीसेन अपने छोटे बेटे के साथ पैदल चलते हुए टूटे हुए फुटपाथ, खुले गड्ढे और टेढ़ी-मेढ़ी ईंटों को पार करते दिखाई दे रहे हैं। फुटपाथ का कवर गायब है, रास्ते में पेड़-पौधे और वाहन कब्जा कर चुके हैं। फ्रीसेन ने कहा, “यह रास्ता इतना खराब है कि पैदल चलना सुरक्षित नहीं। हमारे बच्चों को इससे बेहतर मिलना चाहिए।”
पोस्ट में लिखा संदेश
फ्रीसेन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “गंभीरता से कहूं तो यह इंदिरा नगर में डबल रोड की हालत है, जो बेंगलुरु के सबसे महंगे इलाकों में से एक है। पैदल चलने वाले पैरेंट्स के लिए फुटपाथ पूरी तरह से खराब हो चुके हैं।”
तारीफ भी की
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम इंदिरा नगर में फुटपाथ हैं, जो भारत के कई बड़े शहरों के हालात से बेहतर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दशकों में स्थिति सुधरेगी।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ
फ्रीसेन की यह पोस्ट वायरल हो गई है। इसे 15,000 से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया, 450 से अधिक ने कमेंट किया और 2,000 से ज्यादा यूजर्स ने शेयर किया। कई लोगों ने लिखा कि यह पोस्ट उन्हें शहर की असली स्थिति दिखाने में मददगार रही। एक यूजर ने लिखा, “यह फुटपाथ चलने के लिए नहीं, बल्कि ट्रेकिंग के लिए है।”
बेंगलुरु के खराब फुटपाथ और सड़कों को लेकर यह वीडियो फिर से शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल खड़ा कर रहा है।