Monday, December 22

सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT यूजर्स को दिया क्रिसमस गिफ्ट, बस एक इमोजी से बनाएं पर्सनलाइज्ड वीडियो

नई दिल्ली: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने क्रिसमस 2025 को खास बनाने के लिए ChatGPT यूजर्स के लिए एक अनोखा तोहफा पेश किया है। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ एक साधारण सा 🎁 गिफ्ट इमोजी इस्तेमाल करना होगा। यह इमोजी ChatGPT पर एक प्रॉम्प्ट की तरह काम करता है और यूजर्स अपने लिए पर्सनलाइज्ड क्रिसमस वीडियो बना सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

ऑल्टमैन ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह एक छोटी हिंट है। यूजर्स इस इमोजी को ChatGPT में भेजकर अपने सेल्फी के साथ वीडियो बना सकते हैं। ChatGPT फिर OpenAI के वीडियो जेनरेशन टूल Sora का उपयोग करके एक एनिमेटेड क्रिसमस वीडियो तैयार करता है।

वीडियो में क्या होता है?
बने हुए वीडियो में सांता क्लॉज यूजर का नाम लेकर उनसे बात करता है और बताता है कि उनके लिए गिफ्ट आया है। वीडियो में यूजर का एनिमेटेड वर्जन भी दिखता है। वीडियो मजाकिया और प्यारे अंदाज में यूजर के सालभर के बर्ताव को दर्शाता है। कभी-कभी सांता तारीफ करता है और यूजर की पसंद का गिफ्ट देता है, तो कभी शरारती अंदाज में कोई ऐसा गिफ्ट देता है जो मजाक में नापसंद हो सकता है।

कैसे बनता है वीडियो?
वीडियो बनाने के लिए यूजर को केवल 🎁 गिफ्ट इमोजी और अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है। इसके बाद Sora वीडियो की स्टाइल, स्टोरीलाइन और अंतिम परिणाम पूरी तरह से तय करता है। वीडियो तैयार होने में लगभग 5 मिनट लगते हैं। साथ ही, 🎅 और 🎄 जैसे अन्य फेस्टिव इमोजी भी इसी तरह पर्सनलाइज्ड वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

इस खास फीचर से ChatGPT यूजर्स को डिजिटल तरीके से क्रिसमस का मज़ा लेने का अनोखा मौका मिला है, जहां सिर्फ एक इमोजी और सेल्फी से आपके लिए बनेगा आपका अपना क्रिसमस वीडियो।

 

Leave a Reply