Saturday, December 20

लखनऊ में अपने घर का सपना होगा साकार: एलडीए की अनंत नगर योजना में 637 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी महत्वाकांक्षी अनंत नगर आवासीय योजना में 637 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन खोलने का ऐलान किया है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इच्छुक आवेदक 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भूखंडों का आवंटन पूरी तरह लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

785 एकड़ में विकसित हो रही आधुनिक आवासीय योजना
मोहान रोड पर लगभग 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत करीब डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे क्षेत्र का विकास ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है, जिसमें चौड़ी सड़कें, बेहतर ड्रेनेज और आधुनिक बुनियादी ढांचा शामिल है।

भूमिगत बिजली लाइन, हरियाली और एडुटेक सिटी
योजना की खास बात यह है कि यहां बिजली आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जा रही है, जिससे सुरक्षा और सौंदर्य दोनों सुनिश्चित होंगे। इसके अलावा, लगभग 130 एकड़ भूमि पर पार्कों और ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा। बच्चों और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए योजना में बड़े स्तर पर एडुटेक सिटी भी विकसित की जाएगी।

आकाश खंड और आदर्श खंड में उपलब्ध भूखंड
एलडीए द्वारा पहले दो चरणों में अनंत नगर योजना के तहत 666 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है। इस चरण में

  • आकाश खंड के 617 भूखंड
  • आदर्श खंड के 20 भूखंड
    के लिए रजिस्ट्रेशन खोला गया है।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए इच्छुक लोग एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट
registration.ldalucknow.in/#/login
पर लॉग-इन कर रजिस्ट्रेशन पुस्तिका खरीद सकते हैं। इसके बाद भूखंड के अनुमानित मूल्य की 5 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन राशि जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

एलडीए की यह योजना न केवल आवासीय जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं और हरियाली के साथ लखनऊ को एक नई पहचान भी देगी। घर खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह मौका किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

Leave a Reply