Saturday, December 20

अंबानी स्कूल के मंच पर नीता अंबानी का रॉयल जलवा, साड़ी के आगे बहू-बेटी का ग्लैमर भी पड़ा फीका

मुंबई।
भारत के सबसे रईस परिवार अंबानी खानदान की पहचान सिर्फ दौलत से नहीं, बल्कि शान-ओ-शौकत और सादगी के अनोखे मेल से भी है। इसी की झलक एक बार फिर धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में देखने को मिली, जहां नीता अंबानी ने अपने देसी अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। साड़ी में उनका रॉयल लुक ऐसा रहा कि उनके सामने बहू-बेटी का वेस्टर्न ग्लैमर भी फीका पड़ गया।

This slideshow requires JavaScript.

एनुअल फंक्शन के पहले दिन जहां सिर्फ नीता और मुकेश अंबानी नजर आए, वहीं दूसरे दिन पूरा अंबानी परिवार स्कूल पहुंचा। बड़ी बहू श्लोका मेहता पति आकाश अंबानी के साथ दिखीं, छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने ग्लैमरस ड्रेस में एंट्री ली और बेटी ईशा अंबानी पिता मुकेश अंबानी के साथ अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आईं। हालांकि, सबकी मौजूदगी के बावजूद नजरें टिक गईं नीता अंबानी पर

कांजीवरम साड़ी में रॉयल अवतार

दूसरे दिन नीता अंबानी ने क्लासिक कांजीवरम साड़ी पहनकर समारोह में शिरकत की। आइवरी-गोल्ड शेड की इस साड़ी पर ऑलओवर गोल्डन जरी बूटा मोटिफ्स थे, जो उन्हें बेहद शाही लुक दे रहे थे। परफेक्ट प्लीट्स और खुले पल्लू के साथ साड़ी को उन्होंने बेहद ग्रेसफुल अंदाज में ड्रैप किया। इसके साथ रेड और गोल्डन बॉर्डर से मैच करता हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज उनके लुक को और निखार गया।

गोल्ड जूलरी और देसी स्टाइलिंग

नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गोल्ड जूलरी चुनी। ओवरसाइज्ड स्टड ईयररिंग्स, गोल्ड चेन के साथ खूबसूरत पेंडेंट और कंगन ने उनके लुक में शाही ठाठ जोड़ दिया। बालों में मिडिल पार्टीशन के साथ बना जूड़ा, उस पर सजा गजरा और माथे की लाल बिंदी ने उनके देसी अंदाज को और खास बना दिया। न्यूड लिप्स और सॉफ्ट मेकअप में नीता अंबानी की सादगी-भरी शान देखते ही बनती थी।

बहुओं और बेटी का अलग-अलग अंदाज

जहां नीता अंबानी देसी लुक में छाईं रहीं, वहीं छोटी बहू राधिका मर्चेंट ब्लू-व्हाइट कलर की मिडी ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। बड़ी बहू श्लोका मेहता सिंपल टी-शर्ट और डेनिम में सादगी भरे लुक में दिखीं। बेटी ईशा अंबानी मेहंदी रंग के कुर्ते और क्रीम पैंट्स में देसी अंदाज में नजर आईं, हालांकि उनकी झलक कुछ ही पलों के लिए दिखी।

नीता अंबानी के नाम रही बाजी

फैशन और स्टाइल के इस मुकाबले में साफ दिखा कि चाहे बहू-बेटी कितने ही डिजाइनर कपड़े क्यों न पहन लें, नीता अंबानी का देसी और शालीन अंदाज सबसे अलग और प्रभावशाली रहा। साड़ी में उनका आत्मविश्वास और रॉयल ठाठ एक बार फिर साबित कर गया कि असली ग्लैमर सादगी और संस्कार में ही छिपा होता है।

Leave a Reply