
जोधपुर: राजस्थान में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही देह व्यापार की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। जोधपुर में दो अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी के दौरान 20 युवक और युवतियां पकड़ी गईं, जिनमें थाईलैंड की विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। इससे पहले टोंक और श्रीगंगानगर में भी पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की थी।
🔹 कार्रवाई के विवरण
एसीपी पश्चिम छवि शर्मा और सरदारपुरा थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के हाइड अवे और वन मोर स्पा सेंटर पर छापेमारी की। मौके से 18 युवतियां और 2 स्पा संचालक गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार महिलाओं में 10 थाईलैंड की, 6 टोंक की और 2 श्रीगंगानगर की बताई जा रही हैं।
साथ ही पुलिस ने स्पा संचालक अनिल माहेश्वरी (श्याम नगर, पाल रोड) और रवि माली (माता का थाना क्षेत्र) को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अनिल माहेश्वरी का नाम पहले भी स्पा सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियों में सामने आया था।
🔹 स्पा सेंटरों में मची खलबली
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के अन्य स्पा सेंटरों में खलबली मच गई। कई संचालक डर के मारे छिप गए। पुलिस अब सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर विदेशी युवतियों के पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
🔹 पुलिस का अलर्ट
पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे सभी स्पा सेंटरों की निगरानी जारी रहेगी और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
संक्षिप्त हेडलाइन विकल्प:
➡️ “जोधपुर: स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, थाईलैंड की युवतियां भी गिरफ्तार”
➡️ “स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई”
➡️ “राजस्थान में स्पा सेंटर संचालकों की खैर नहीं, 20 गिरफ्तार”