
फॉर्म की मार झेल रहे सूर्यकुमार का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है यह विश्व कप, चयनकर्ताओं की नजर नए कप्तान पर
नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन से ठीक पहले एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई की चयन समिति शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करने जा रही है, लेकिन इससे पहले यह चर्चा तेज हो गई है कि यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार यादव का बतौर टी20 कप्तान आखिरी विश्व कप साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 वर्षीय सूर्यकुमार यादव पिछले करीब 14 महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 24 मैच खेले, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की पुरानी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। चयनकर्ताओं के बीच यह भी माना जा रहा है कि फिलहाल वह कप्तानी की वजह से ही टीम में बने हुए हैं।
हालांकि, टूर्नामेंट बेहद नजदीक होने के कारण चयन समिति किसी बड़े बदलाव का जोखिम नहीं लेना चाहती। अगर यह विश्व कप छह महीने बाद होता, तो नेतृत्व को लेकर गंभीर मंथन हो सकता था।
कप्तान और उप-कप्तान दोनों की फॉर्म बनी चिंता
चयनकर्ताओं के लिए परेशानी सिर्फ सूर्यकुमार यादव तक सीमित नहीं है। उप-कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म भी टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ाए हुए है। गिल से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज टीम में जगह पाने के इंतजार में हैं।
इसके बावजूद रिपोर्ट्स का कहना है कि चयन समिति निरंतरता के सिद्धांत पर कायम रहना चाहती है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए लगभग एक जैसी टीम चुने जाने की संभावना है।
संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड इस प्रकार हो सकता है—
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और वाशिंगटन सुंदर।
हालांकि, वाशिंगटन सुंदर को टीम की सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा है। 57 टी20 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन एक बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर चयनकर्ताओं का भरोसा उन पर बना हुआ है।
सीमित तैयारी, बढ़ा दबाव
भारतीय टीम के पास 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले सिर्फ पांच मुकाबले बचे हैं। बीसीसीआई के पास टूर्नामेंट शुरू होने तक टीम में बदलाव का अधिकार रहेगा। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पिच के मिजाज को देखते हुए आखिरी वक्त पर टीम में बदलाव किए गए थे।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद या नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नाम शामिल हो सकते हैं।
विश्व कप के बाद नया कप्तान तय!
कागजों पर यह टीम आईपीएल के सितारों से सजी और बेहद मजबूत नजर आती है, लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की खराब फॉर्म भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है। माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद भारतीय टीम में नई नेतृत्व व्यवस्था देखने को मिल सकती है, जिसमें सूर्यकुमार यादव की जगह किसी युवा चेहरे को कमान सौंपी जा सकती है।