
मुंबई, संगीता तोमर: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने दोनों बेटों अरिन और रयान के करियर और उनकी पसंद के बारे में खुलासा किया। माधुरी ने बताया कि दोनों बेटे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखते और बॉलीवुड को केवल ‘सर्कस’ मानते हैं।
अकसर देखा जाता है कि फिल्म स्टार्स के बच्चे अभिनय में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। कई स्टार किड्स ने फिल्मों में प्रवेश कर लिया है, कुछ सफल हुए तो कुछ फ्लॉप। लेकिन माधुरी के बेटे इससे हमेशा दूर रहना चाहते हैं।
माधुरी ने बताया कि बड़े बेटे अरिन का असली जुनून म्यूजिक है। उन्होंने स्कूल में म्यूजिक को माइनर सब्जेक्ट और कंप्यूटर इंजीनियरिंग को मुख्य विषय के रूप में चुना। अब अरिन ग्रेजुएट हो चुके हैं और Apple कंपनी के साथ नॉइज कैंसलेशन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
वहीं छोटे बेटे रयान भी बॉलीवुड या फिल्मों में आने की इच्छा नहीं रखते। माधुरी ने बताया कि रयान की अपनी अलग पसंद और रुचियां हैं, लेकिन वह पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं।
माधुरी ने अपने बच्चों को इस दुनिया की चकाचौंध से दूर रखने का कारण भी साझा किया। उन्होंने अमेरिका के डेनवर शहर में अपने परिवार के साथ समय बिताया और बेटों को उनकी पसंद के करियर को आगे बढ़ाने की पूरी आज़ादी दी।
माधुरी दीक्षित जहां अभी भी एक्टिंग और ओटीटी सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में सक्रिय हैं, वहीं उनके बेटे अपने-अपने क्षेत्र में कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं।