
मुंबई, उमा मिश्रा: टीवी एक्टर शालीन भनोट तलाक के 10 साल बाद दोबारा शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पहली शादी एक्ट्रेस दलजीत कौर से की थी और बेटे जेडन के पिता बने थे। अब वह परिवार और दोस्तों के दबाव में 2026 में घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं।
शालीन ने ‘न्यूज 18’ से बातचीत में बताया, “मेरे आसपास सभी या तो शादीशुदा हैं या रिलेशनशिप में हैं। मैं इकलौता हूं जो सिंगल है। मेरे दोस्त और परिवार नहीं चाहते कि मैं सिंगल रहूं, और वे दुआ कर रहे हैं कि मेरी शादी अगले साल हो जाए।”
शादी होगी प्राइवेट:
शालीन ने स्पष्ट किया कि उनकी अगली शादी बेहद प्राइवेट होगी। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान के समान हैं। जब भी वह खास पल आएगा, मैं उसे सिर्फ उनके साथ ही सेलिब्रेट करूंगा।” यानी शादी निश्चित है, लेकिन किसके साथ और कब, इस बारे में उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया।
शालीन की पर्सनल लाइफ:
शालीन ने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी और 2014 में बेटे जेडन का जन्म हुआ। लेकिन इसके एक साल बाद ही तलाक हो गया और पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इसके बाद ‘बिग बॉस 16’ के दौरान टीना दत्ता के लिए उनके मन में फीलिंग्स थीं, लेकिन वह रिश्ता शो में शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया।
अब शालीन अपने जीवन के नए अध्याय की ओर बढ़ रहे हैं और परिवार व करीबी दोस्तों के साथ अपनी अगली शादी की तैयारी में हैं।