Friday, December 19

अक्षय खन्ना का साफ-सुथरा संदेश: “मुझे बच्चों का शौक नहीं, चाहता हूँ केयरफ्री लाइफ”

फिल्म ‘धुरंधर’ में अपने किरदार रहमान डकैत और इमोशनल पिता के रूप में छाए हुए अभिनेता अक्षय खन्ना ने अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी साफ-साफ बातें कही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें शादी और बच्चों में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे अपनी केयरफ्री लाइफ जीना चाहते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

अक्षय खन्ना ने कहा, “मेरा कोई शौक नहीं है बच्चे पैदा करने का। कुछ लोगों का यह बहुत शौक होता है कि बेटा हो, बीवी हो, फैमिली हो… मेरे पास ऐसा कोई शौक नहीं है।” उन्होंने यह भी बताया कि समाज के बनाए नियमों के कारण लोग यह मानते हैं कि किसी की जिंदगी में शादी और परिवार होना चाहिए, लेकिन उनके लिए यह कोई जरूरी हिस्सा नहीं है।

शादी और रिश्तों के सवाल पर अक्षय ने कहा, “लोग आपसे नहीं जानते और सवाल करते हैं कि आप कब शादी कर रहे हैं। यह काफी इरीटेटिंग होता है। मेरी पूरी दुनिया से शादी हो चुकी है।”

अक्षय ने अपनी जिंदगी के नजरिए के बारे में आगे कहा, “मुझे अपनी लाइफ में रिस्पॉन्सिबिलिटीज पसंद नहीं। मैं बिल्कुल केयरफ्री लाइफ जीना चाहता हूँ। अकेले रहकर मैं काफी खुश हूँ, कोई जिम्मेदारी नहीं, किसी के लिए चिंता नहीं। मैं सिर्फ अपनी चिंता कर सकता हूँ और यह मेरे लिए फैंटास्टिक लाइफ है।”

50 की उम्र में भी सिंगल रहने वाले अक्षय खन्ना ने अपने फैंस को यह संदेश दिया है कि हर व्यक्ति को अपने तरीके से जीवन जीने का हक है और जरूरी नहीं कि समाज के बनाए नियमों के हिसाब से ही जिंदगी बिताई जाए।

Leave a Reply