
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोगों को गुमराह करने वाले हैं और दोनों एक ही लीग के ‘नटरवरलाल’ हैं।
🔹 दिल्ली का और बिहार का नटरवरलाल
चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी दिल्ली के नटरवरलाल हैं और तेजस्वी यादव बिहार के। दोनों का उद्देश्य केवल जनता को भ्रमित करना और गुमराह करना है। उनके पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है।”
🔹 लालू यादव की जमानत रद्द कर जेल में रखने की मांग
भाजपा नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार और अपराधियों को टिकट देने की बात पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि लालू यादव बाहर रहे तो हिंसा फैल सकती है। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि लालू यादव की जमानत रद्द कर उन्हें जेल में रखा जाए, ताकि वे हिंसक प्रवृत्ति से चुनाव में दखल न दें।
🔹 एनडीए की वापसी का दावा
अश्विनी चौबे ने पहले चरण के मतदान में हुई बंपर वोटिंग का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार को समर्थन दिया है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के नेता का चुनाव जीतने का सपना पूरा नहीं होगा और तेजस्वी यादव को कालकोठरी का सामना करना पड़ेगा।
🔹 चुनावी माहौल और वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को घोषित की जाएगी। अश्विनी चौबे का यह बयान महागठबंधन और कांग्रेस पर चुनावी दबाव बनाने और एनडीए की वापसी को सशक्त दिखाने का प्रयास माना जा रहा है।