Friday, December 19

बेबी प्लान कर रहे हैं? प्रेग्नेंसी के लिए ये महीने माने जाते हैं सबसे अच्छे, डॉक्टर ने किया खुलासा

यदि आप प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि जल्द ही गुड न्यूज मिले, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी है। गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आरिया रैना के अनुसार, शोधों के आधार पर कुछ महीने प्रेग्नेंसी के लिए अपेक्षाकृत अनुकूल माने जाते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

कब कंसीव करना है फायदेमंद?
अध्ययन बताते हैं कि देर सर्दियों से लेकर शुरुआती वसंत तक यानी फरवरी से अप्रैल के बीच कंसीव करना सबसे अनुकूल माना जाता है। इस दौरान पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्या, गुणवत्ता और आकारिकी बेहतर होती है।

डॉक्टर आरिया बताती हैं कि फरवरी से अप्रैल में कंसीव करने पर प्रेग्नेंसी का दूसरा ट्राइमेस्टर गर्मियों में आता है, जिससे मां को पर्याप्त धूप और विटामिन-D मिलता है। यह प्लेसेंटा के बेहतर विकास, भ्रूण की हड्डियों की मजबूती और मां की इम्युनिटी व मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है।

मौसमी प्रभाव:
कई रिसर्च यह भी दिखाती हैं कि नवजात बच्चों की स्वास्थ्य और विकास पर मौसमी पैटर्न का असर होता है। नवंबर से जनवरी के बीच जन्मे बच्चों का प्रारंभिक न्यूरोडेवलपमेंटल स्कोर अपेक्षाकृत बेहतर पाया गया है। वहीं अमेरिका और यूरोप के अध्ययन संकेत देते हैं कि शरद और सर्दियों में जन्मे बच्चों की ऊंचाई थोड़ी अधिक हो सकती है।

कौन-से महीने कम अनुकूल हैं?
डॉक्टर के अनुसार, मई-जून में कंसीव करना कम पसंदीदा माना जाता है। इस दौरान गर्भावस्था का पहला ट्राइमेस्टर गर्मियों में आता है, जिससे डिहाइड्रेशन और गर्मी से संबंधित जोखिम बढ़ सकते हैं। साथ ही, पुरुषों के शुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या भी गर्मियों में कम हो सकती है।

नोट: यह जानकारी शोध और इंस्टाग्राम वीडियो के आधार पर दी गई है। प्रेग्नेंसी प्लानिंग के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Reply