
कुमार विश्वास की बेटियों का स्टाइल हमेशा ही लोगों का ध्यान खींचता है। हाल ही में उनकी बेटी अग्रता शर्मा का रोका समारोह हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस खास मौके पर पिता कुमार विश्वास भावुक नजर आए और उन्होंने बेटी को अपने आंचल में लेकर दामाद पवित्र खंडेलवाल को कसकर गले लगाया।
लाल साड़ी में अप्सरा जैसी अग्रता
अग्रता ने लाल रेशमी साड़ी पहनकर इस दिन का जश्न और भी खास बना दिया। साड़ी के बॉर्डर पर सुनहरे एम्ब्रॉयडरी और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ मोती और बेल वाली कढ़ाई नजर आई। ओपन पल्लू के साथ मैचिंग हाफ स्लीव ब्लाउज ने लुक को परफेक्ट किया। उन्होंने ग्रीन पर्ल्स वाली कुंदन जूलरी और लाल-सुनहरी चूड़ियों से अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाया। हाथ में डायमंड रिंग और लाल बिंदी ने उनका देसी ग्लैमर पूरा किया।
दूल्हा पवित्र और परिवार का स्टाइल
दूल्हा पवित्र सफेद कुर्ता-पजामा में गले में लाल स्टॉल डालकर अग्रता के लुक को कंप्लीमेंट कर रहे थे। छोटी बहन कुहू शर्मा पीली साड़ी और ग्रीन पर्ल्स वाली जूलरी में भी कमाल की लग रही थीं।
कुमार विश्वास और मंजू शर्मा
कुमार विश्वास वाइट कुर्ते और स्टाइलिश बंदगला जैकेट में दिखाई दिए, वहीं मां मंजू शर्मा पिंक रेशमी साड़ी और गोल्ड जूलरी में बेहद सुंदर लगीं। पूरे परिवार का स्टाइल और फॅमिली सिंबलिटी इस समारोह को यादगार बना रही थी।