Sunday, January 25

गुड न्यूज! राजस्थान को जल्द मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, उदयपुर से अहमदाबाद तक हाईस्पीड कनेक्टिविटी

उदयपुर: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। आगामी दिनों में राज्य को उदयपुर–डूंगरपुर–अहमदाबाद (असावरा) वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की संभावना है। प्रस्तावित ट्रेन की तैयारियां रेलवे स्तर पर शुरू हो चुकी हैं और इससे मेवाड़ एवं दक्षिण राजस्थान को हाईस्पीड रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

चित्तौड़गढ़ सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन की घोषणा किसी भी समय हो सकती है। उन्होंने बताया कि रेलवे इस रूट पर तेजी से काम कर रहा है और ट्रेन शुरू होते ही क्षेत्र के यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव मिलेगा।

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि शुरुआती चरण में यह ट्रेन अहमदाबाद के असावरा स्टेशन तक चलेगी। अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय पुनर्विकास से पहले ही इस ट्रेन को शुरू करने की योजना है। इसके अलावा, चित्तौड़गढ़ में रेलवे पिट लाइन का काम पूरा होने के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाने की भी योजना है। भविष्य में उदयपुर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक सीधी ट्रेन शुरू करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य में मौजूदा समय में कुल 6 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो प्रमुख शहरों और पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय राजधानी, गुजरात और अन्य राज्यों से जोड़ रही हैं। इनमें शामिल हैं:

  • अजमेर–चंडीगढ़
  • जोधपुर–साबरमती (अहमदाबाद)
  • उदयपुर–जयपुर
  • उदयपुर–आगरा कैंट
  • बीकानेर–दिल्ली कैंट
  • जोधपुर–दिल्ली कैंट

ये ट्रेनें तेज गति और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इनके किराए सामान्य ट्रेनों से अधिक होने के कारण आम यात्रियों की पहुंच सीमित रह सकती है।

सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेनें हरी झंडी दिखाकर शुरू की थीं। इसमें बीकानेर–दिल्ली कैंट और जोधपुर–दिल्ली कैंट ट्रेनें शामिल थीं।

सांसद सीपी जोशी के दावे के सही साबित होने पर उदयपुर–अहमदाबाद वंदे भारत मेवाड़ और दक्षिण राजस्थान को एक और बड़ी रेल सौगात देगा। इससे पर्यटन, व्यापार और आवागमन को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply