
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार सुबह गांधी सागर नहर में डूबती लड़की की जान दो युवकों की सतर्कता और साहस ने बचा ली। घटना बड़वाह थाना क्षेत्र के खंडवा रोड पर हुई, जहां ट्रैक्टर की वजह से मार्ग बदलकर आए सुजल बेलगोटिया और दीपेश अचानक नहर के पास पहुंचे और पीली मिट्टी निवासी लड़की को डूबने से बचा लिया।
लड़की ने नहर में “पापा बचाओ” की आवाज लगाई, तब युवकों ने तुरंत अपने स्वेटर और हुडी को रस्सी जैसा बना लिया। एक सिरा सुजल ने और दूसरा दीपेश ने पकड़कर बहते पानी में फंसी लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला।
अस्पताल में बची जान
लड़की बाहर आते ही बेहोश हो गई और झाग आने लगा। युवकों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर हुई। बाद में लड़की अस्पताल से चली गई।
समाज के लिए मिसाल
स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की साहस और तत्परता की सराहना की। दीपेश ने कहा, “लड़की की जान बचाना बहुत अच्छा अनुभव रहा। कभी-कभी रास्ते में आया छोटा बदलाव ही किसी की जिंदगी बदल सकता है।”
यह घटना यह साबित करती है कि साहस, मानवता और सतर्कता किसी की जिंदगी बचाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।