
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके चाहने वालों और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस बीच थिएटर मालिक मनोज देसाई ने अभिनेता की प्रार्थना सभा और वहां के माहौल को लेकर खुलासा किया।
मनोज देसाई ने पत्रकार विक्की लालवानी को बताया कि धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें गाड़ियों की लंबी लाइन में खड़े होकर काफी देर इंतजार करना पड़ा। उनकी गाड़ी 86वें नंबर पर थी और आगे-पीछे बड़ी-बड़ी गाड़ियां थीं। उन्होंने कहा, “प्रार्थना सभा में भजन गाए गए और पूरी दुनिया के लोग वहां मौजूद थे। मेरी मुलाकात सनी देओल से हुई और उन्होंने मेरी आने की तारीफ की।”
भीड़ और माहौल
मनोज देसाई ने आगे बताया, “मैंने धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा जैसी भीड़ किसी और अभिनेता की कभी नहीं देखी। मैंने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसी कई प्रार्थना सभाओं में हिस्सा लिया, लेकिन धरम जी की सभा का अनुभव अद्वितीय था। ऐसा लगा जैसे पूरा देश वहां मौजूद था।”
हेमा मालिनी का अलग प्रार्थना सभा में न आना
मनोज ने कहा कि हेमा मालिनी का प्रार्थना सभा में न आना उचित और समझदारी भरा निर्णय था। उन्होंने बताया, “हेमा और धर्मेंद्र बहुत करीबी थे। यदि हेमा जी वहां आतीं और कोई विवाद या अनुचित स्थिति होती, तो पूरी सभा प्रभावित हो सकती थी। इसलिए अच्छा हुआ कि उन्होंने अलग से अपनी प्रार्थना सभा आयोजित की।”
मनोज देसाई के अनुसार धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा ने उनके जीवन और फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को दर्शाने के साथ-साथ देशवासियों के दिलों में उनके लिए गहरी श्रद्धांजलि भी कायम की।