
नई दिल्ली: परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे कम उम्र के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल की कहानी पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ अब 25 दिसंबर को नहीं बल्कि 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह जानकारी मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी और साथ ही बताया कि फिल्म का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अरुण खेतपाल का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया उनके अपोजिट दिखाई देंगी। इसके अलावा जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, सिकंदर खेर और राहुल देव जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
रिलीज डेट आगे बढ़ने का कारण
फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ने का कारण बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की धमाकेदार कमाई बताई जा रही है। इसके अलावा 19 दिसंबर को जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज़ भी एक वजह मानी जा रही है।
‘धुरंधर’ का धमाका
रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और राकेश बेदी जैसे सितारों की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस मूवी ने मात्र 12 दिन में भारत में 411.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 634 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।