
नई दिल्ली: प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सिजेरियन डिलीवरी के तीन दिन बाद महिला की हालत अचानक बिगड़ गई। उन्हें दौरे पड़ने लगे और देखने में धुंधलापन आने लगा। गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया मील ने बताया कि यदि इलाज समय पर न होता, तो महिला की आंखों की धुंधली नजर जीवन भर बनी रह सकती थी।
डिलीवरी के बाद भी खतरे:
डॉ. प्रिया के अनुसार, महिला डिलीवरी के बाद घर लौट गई थी। तीन दिन बाद वह दोबारा अस्पताल पहुंचीं, तब उन्हें पूरे दिन दौरे पड़ रहे थे और शाम तक नजर कम होने लगी थी। जांच में पता चला कि महिला का ब्लड प्रेशर अधिक था और दिमाग के पीछे सूजन हो गई थी। इसे पोस्टीरियर रिवर्सिबल एनसेफैलोपैथी सिंड्रोम (PRES) कहा जाता है।
महत्वपूर्ण चेतावनी:
डॉ. प्रिया ने कहा कि डिलीवरी के बाद किसी भी तरह का धुंधलापन, उल्टी, चक्कर या अन्य असामान्य लक्षण हल्के में न लें। तुरंत ब्लड प्रेशर चेक करवाएं और डॉक्टर से सलाह लें।
समय पर इलाज जरूरी:
इस मामले में महिला का समय पर इलाज किया गया और वह अब स्वस्थ होकर घर लौट गई हैं। लेकिन यदि इलाज में देरी होती, तो दिमाग पर स्थायी असर पड़ सकता था और जीवन भर नजर धुंधली रह सकती थी।
महिला स्वास्थ्य की सीख:
डिलीवरी के बाद केवल शिशु की देखभाल ही नहीं, बल्कि अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। खासकर ब्लड प्रेशर पर नजर रखें और किसी भी अनियमित लक्षण को नजरअंदाज न करें।
डॉक्टर की सलाह:
- डिलीवरी के बाद ब्लड प्रेशर नियमित जांचें।
- उल्टी, चक्कर या धुंधलापन महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
- PRES जैसे सिंड्रोम का समय पर इलाज जीवनभर की परेशानी से बचा सकता है।