Wednesday, December 17

गोरखपुर का लाल विशाल निषाद: पिता के साथ मजदूरी करने वाला बेटा अब IPL में बिखेरेगा जलवा

गोरखपुर: कभी पिता के साथ मजदूरी करता था, आज वही बेटा आईपीएल T20 में अपनी चमक बिखेरने जा रहा है। गोरखपुर के 21 वर्षीय स्पिनर विशाल निषाद को किंग्स इलेवन पंजाब ने 30 लाख रुपये बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया। गरीब परिवार से आने वाले विशाल की यह सफलता मेहनत, संकल्प और गुरुजनों के संरक्षण का परिणाम है।

This slideshow requires JavaScript.

विशाल दाहिने हाथ के स्पिनर हैं। उन्हें हाल ही में संपन्न हुई यूपी 20 लीग प्रतियोगिता में गोरखपुर लायंस के लिए चुना गया था। लीग में उन्होंने बड़े-बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए नितीश राणा जैसे खिलाड़ी का विकेट लिया और अपनी अबूझ गेंदबाजी से विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया। यही वजह थी कि आईपीएल टीमों ने उन्हें पहचान दी।

कोच दुर्गेश सिंह का योगदान: राप्ती नदी तट के गांव लहसड़ी के रहने वाले विशाल ने कोच दुर्गेश सिंह के संरक्षण में क्रिकेट के गुर सीखे। उनके पिता उमेश निषाद ने बताया, “बेटा कभी-कभी मेरे साथ मजदूरी पर भी जाता था, लेकिन वह समय निकालकर क्रिकेट प्रैक्टिस करता रहा। आज उसका नाम रोशन हो रहा है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।”

टीम इंडिया का सपना: विशाल ने एनबीटी से बातचीत में कहा, “मेरा सपना भारत के लिए खेलना है। आईपीएल चयन मेरी सफलता का पहला कदम है। यूपी 20-20 लीग में मैंने तीन मैचों में 7 विकेट लिए, जिनमें नितीश राणा का प्रमुख विकेट शामिल है। अपनी सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता, कोच और मेंटर को देता हूं।”

गांव में विशाल की सफलता की खुशी की लहर है। लोग मिठाइयां बांटकर उनकी उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। गोरखपुर का यह लाल साबित कर चुका है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी ऊँचाइयों को छू सकता है।

Leave a Reply