
पटना: बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने 16 दिसंबर को पटना और भागलपुर में भवन निर्माण विभाग के निदेशक (गुणवत्ता अनुश्रवण – उत्तर) गजाधर मंडल के ठिकानों पर बड़ी रेड की। जांच में उनके पास नाजायज तरीके से जुटाई गई भारी संपत्ति का खुलासा हुआ।
SVU के अनुसार, गजाधर मंडल और उनकी पत्नी के नाम पर 3.42 करोड़ रुपये के 16 जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा, उनके पास 30.80 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट और शेयर, 8 लाख रुपये के सोना-चांदी की जूलरी और 1.88 लाख रुपये कैश भी जब्त किया गया।
काली कमाई के कुबेर: प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि 16 प्लॉट में से 6 उनके नाम और 10 पत्नी के नाम पर हैं। इनमें से 12 प्लॉट व्यावसायिक (कॉमर्शियल) हैं, जो भागलपुर के जगदीशपुर, सबौर और गौराडीह में स्थित हैं। इसके अलावा, गजाधर मंडल ने LIC और हेल्थ इंश्योरेंस में भी निवेश किया था, जिसकी भी जांच चल रही है।
एसवीयू की कार्रवाई: SVU के ADG पंकज कुमार दराद ने बताया कि गजाधर मंडल ने सरकारी नौकरी के दौरान अपने वेतन और वैध आय के मुकाबले असाधारण रूप से संपत्ति बनाई। रेड के दौरान उनके पटना और भागलपुर के घरों, कार्यालय और अपार्टमेंटों से भारी संपत्ति जब्त की गई।
SVU ने इससे पहले गजाधर मंडल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में केस नंबर 27/2025 दर्ज किया था। जांच अधिकारी DSP बिन्देश्वर प्रसाद इस मामले की गहन जाँच कर रहे हैं।
यह कार्रवाई बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस संदेश है और साफ कर रही है कि सरकारी पद का दुरुपयोग अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।