Wednesday, December 17

कंटेस्टेंट की पारिवारिक आपात स्थिति में अमिताभ बच्चन बने मानवता की मिसाल, KBC 17 की शूटिंग रोकी

मुंबई। लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर हाल ही में एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक कंटेस्टेंट के पति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने बिना देर किए शूटिंग रोकने का फैसला लिया और प्रोडक्शन टीम से इसे आगे के लिए पोस्टपोन करने को कहा।

This slideshow requires JavaScript.

83 वर्षीय मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में खेल जारी रखना नैतिक रूप से उचित नहीं होता। उन्होंने कहा कि पति की अस्वस्थता का असर कंटेस्टेंट के मनोबल पर पड़ सकता है और वह खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगी। मानवता और संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए बिग बी ने शूट रोकने का निर्णय लिया।

अपने आधिकारिक ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि ब्रॉडकास्ट की मजबूरियों के बावजूद उन्होंने प्रोडक्शन टीम से कहा—“अगर मुझे एक्स्ट्रा काम भी करना पड़े, तो मैं कर लूंगा।” इसी फैसले के चलते उन्होंने एक ही दिन में तीन एपिसोड की शूटिंग पूरी की, जबकि सामान्य तौर पर दो एपिसोड शूट किए जाते हैं।

गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी और अमिताभ बच्चन इसके आरंभ से ही शो का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। सिर्फ एक सीजन को छोड़कर, जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बिग बी ने लगातार इस शो को अपनी गरिमामयी मौजूदगी से संवारा है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC 17 के साथ-साथ नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण में अहम भूमिका निभाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कल्कि 2’ को लेकर भी उनके नाम की चर्चा जोरों पर है।

मानव संवेदनाओं को सम्मान देने वाला यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि अमिताभ बच्चन न सिर्फ महान अभिनेता हैं, बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील इंसान भी।

Leave a Reply