Tuesday, December 16

18 करोड़ की ऐतिहासिक बोली, मथीशा पथिराना बने सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी

This slideshow requires JavaScript.

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने इतिहास रच दिया। अबू धाबी में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 18 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड रकम में खरीदकर अपनी गेंदबाजी आक्रमण को जबरदस्त मजबूती दी। इसी के साथ पथिराना आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं।

बेबी मलिंगा’ के नाम से मशहूर पथिराना पर कई फ्रेंचाइजी की नजरें थीं, लेकिन जोरदार बिडिंग वॉर के बाद बाज़ी केकेआर के हाथ लगी। उनकी घातक यॉर्कर, सटीक स्लोअर गेंदें और डेथ ओवरों में मैच पलटने की काबिलियत ने उन्हें ऑक्शन का सबसे चमकता सितारा बना दिया।

CSK से हुई थी IPL करियर की शुरुआत

मथीशा पथिराना ने आईपीएल में कदम 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ रखा। कप्तान एमएस धोनी की देखरेख में उन्होंने खुद को दुनिया के बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाजों में स्थापित किया। अब तक अपने आईपीएल करियर में वह 32 मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं, जो उनकी निरंतरता और प्रभाव को दर्शाता है।

2023 में खिताबी जीत के नायक

आईपीएल 2023 में सीएसके की ट्रॉफी जीत में पथिराना की भूमिका निर्णायक रही। उन्होंने केवल 12 मैचों में 19 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उस सीजन में उनका औसत 19.53 और इकॉनमी 8.01 रही, जो टी20 क्रिकेट के डेथ ओवरों के लिहाज से बेहद शानदार मानी जाती है।

चोट के बावजूद 2024 में असरदार प्रदर्शन

2024 के सीजन में चोट के कारण वह कुछ मुकाबलों से बाहर रहे, लेकिन जब भी मैदान पर उतरे, अपनी छाप छोड़ी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4/28 का उनका प्रदर्शन आज भी क्रिकेट प्रेमियों को याद है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चमक

आईपीएल के साथ-साथ पथिराना अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी श्रीलंका की गेंदबाजी के मजबूत स्तंभ बनते जा रहे हैं।

  • टी20 अंतरराष्ट्रीय: 21 मैचों में 31 विकेट
  • वनडे: 12 मैचों में 17 विकेट

KKR के लिए साबित हो सकते हैं गेमचेंजर

18 करोड़ की भारी कीमत के साथ केकेआर ने साफ संकेत दे दिया है कि टीम आगामी सीजन में खिताब के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। पथिराना की मौजूदगी से केकेआर की डेथ ओवर गेंदबाजी विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।

Leave a Reply