Monday, December 15

मुंबई राजनीति में बड़ा झटका: तेजस्वी घोसालकर शिवसेना यूबीटी छोड़ बीजेपी में शामिल

मुंबई – मुंबई में आगामी बीएमसी चुनावों से पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व बीएमसी पार्षद तेजस्वी घोसालकर ने सोमवार को शिवसेना यूबीटी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण कर ली। तेजस्वी की बीजेपी में शामिल होने की घोषणा मुंबई बीजेपी चीफ अमीत साटम की मौजूदगी में हुई।

This slideshow requires JavaScript.

तेजस्वी घोसालकर दहिसर के प्रभावशाली घोसालकर परिवार की बहू हैं और लंबे समय से शिवसेना यूबीटी से नाराज चल रही थीं। पिछले साल फरवरी में उनके पति अभिषेक घोसालकर की एक फेसबुक लाइव के दौरान हत्या कर दी गई थी, जिस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी। तेजस्वी के ससुर विनोद घोसालकर उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने कई बार चुनावों में शिवसेना के लिए प्रमुख भूमिका निभाई है।

तेजस्वी के शिवसेना छोड़ने के समय ससुर विनोद घोसालकर कैमरे पर रो पड़े। यह घटना ऐसे समय हुई है जब उद्धव ठाकरे अपने चचेरे भाई राज ठाकरे की मनसे के साथ मिलकर मुंबई बीएमसी चुनावों में महायुति को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। दहिसर इलाके में विनोद घोसालकर को उद्धव ठाकरे का मुख्य चेहरा माना जाता है। पिछले साल विधानसभा चुनावों में उद्धव ठाकरे ने उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन वह हार गए थे।

इस घटना के बाद शिवसेना यूबीटी के अंदर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और आगामी बीएमसी चुनावों की रणनीति में बड़े बदलाव की संभावना है।

Leave a Reply