
नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025: दिग्गज फिल्ममेकर और अभिनेता राज कपूर का जीवन हमेशा ग्लैमर से भरा नहीं था। उनके करियर और निजी जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। कपूर परिवार की करीबी लेखिका बीना रमानी ने हाल ही में याद किया कि कैसे आर्थिक तंगी और पिता पृथ्वीराज कपूर के कैंसर के इलाज के दौरान राज कपूर मुश्किल समय से गुजर रहे थे और यीशु की तस्वीर को गाली देते नजर आए।
बीना रमानी ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि राज कपूर को अपनी ड्रीम फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ‘बॉबी’ (1973) की अपार सफलता ने उनके करियर को पुनर्जीवित किया। इस बीच के तीन साल उनके लिए बेहद कठिन रहे।
बीना ने कहा, “राज कपूर बस से सफर करते थे और सैन फ्रांसिस्को स्थित उनके घर में फर्श पर सोते थे। पिता कैंसर से पीड़ित थे और अस्पताल में भर्ती थे। उस समय वह काफी परेशान और टूटे हुए थे।”
उन्होंने आगे बताया कि राज कपूर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और हर धर्म में विश्वास रखते थे। उनके घर में साईं बाबा की तस्वीर, गणेश जी की मूर्ति और फ्रेम में यीशु की तस्वीर भी थी। बीना ने याद करते हुए कहा, “एक रात उन्हें अस्पताल से बुरी खबर मिलने के बाद मैंने उन्हें यीशु की तस्वीर को गालियाँ देते देखा। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे प्रेम किया है, अपना पूरा प्रेम दिया है, उन्होंने भी मुझे प्रेम लौटाया है, उनकी हिम्मत कैसे हुई मुझे निराश करने की?’”
बीना ने यह भी बताया कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद राज कपूर का हौसला और करियर के प्रति समर्पण कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी फिल्मों और परिवार के लिए संघर्ष जारी रखा।