
ग्वालियर, 15 दिसंबर 2025: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की थर्ड रनरअप तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। मुंबई में सक्सेस पार्टी में शामिल होने के बाद अब तान्या अपने ग्वालियर वाले घर पहुंच चुकी हैं, जिसकी झलक देखकर हर कोई हैरान है। उनके घर के बाहर महंगी कारों की लाइन लगी हुई है और घर का विशाल गार्डन उनके दावों को सच साबित कर रहा है।
तान्या ने हाल ही में अपने घर का होम थिएटर का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। वीडियो में पूरा परिवार बड़े प्रोजेक्टर पर ‘बिग बॉस 19’ देखता नजर आ रहा है। तान्या ने कैप्शन में लिखा, “मेरा परिवार रोज मेरे साथ बिग बॉस देखता है। मैंने जान्हवी कपूर, मनीष पॉल और वरुण धवन को बताया था कि हम आपकी फिल्में भी इसी तरह देखते हैं।”
फैंस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आपने जो बोला था, सब सच निकला तान्या।” कई लोगों ने मजाक में कहा, “हेटर्स कहां गए?” और कुछ ने उनकी अमीरी की तारीफ की।
यह यादगार पल तब आया जब ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार के दौरान वरुण धवन, जान्हवी कपूर और मनीष पॉल ने तान्या को बर्थडे विश किया। मनीष ने उनसे सवाल किया कि फिल्म देखने के लिए क्या वह थिएटर बुक कराती हैं या घर पर प्रोजेक्टर लगाती हैं। इस पर तान्या ने बताया कि उन्होंने दोनों किया है।
तान्या लगातार अपने दावों को सच साबित कर रही हैं। ग्वालियर के घर में उनका ग्रैंड वेलकम और होम थिएटर की झलक यह साबित करती है कि शो में उनके द्वारा कही गई हर बात सच थी।