Monday, December 15

असीम मुनीर ने भारत सीमा के पास किया एंटी-टैंक ड्रोन अभ्यास, बढ़ी युद्ध की तैयारियों की आशंका

इस्लामाबाद (रिजवान) – पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सीमा के पास एंटी-टैंक ड्रोन अभ्यास किया, जिसे खुद पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) असीम मुनीर ने देखा। यह अभ्यास भारतीय सीमा से सटे पंजाब प्रांत के गुजरांवाला और सियालकोट के खेतों में किया गया। इस दौरान ड्रोन का इस्तेमाल बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने के लिए किया गया।

This slideshow requires JavaScript.

छावनियों का दौरा
असीम मुनीर ने शनिवार को गुजरांवाला और सियालकोट की छावनी का दौरा कर सेना की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध के लिए सटीकता और स्थिति की जानकारी बेहद जरूरी है। मुनीर के लगातार भारत की सीमा के पास सैन्य गतिविधियों की समीक्षा करने से यह सवाल उठ रहा है कि पाकिस्तानी सेना कोई साजिश रच रही है या नहीं।

ड्रोन अभ्यास का वीडियो आया सामने
अभ्यास के दौरान सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनीर ने शीर्ष सैन्य अफसरों के साथ इस तैयारी को गंभीरता से देखा। ड्रोन अभ्यास के तहत टैंक जैसे बख्तरबंद वाहनों को निशाना बनाने की रणनीति अपनाई गई।

सीमा पर बढ़ती तैनाती और तनाव
गुजरांवाला और सियालकोट भारत की सीमा से सटे शहर हैं। रविवार का ड्रोन अभ्यास भी सीमा के पास किया गया। मई में भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन की झड़प के बाद असीम मुनीर ने सीमा के पास सैन्य एक्टिविटी बढ़ा दी है।

असीम मुनीर की बढ़ती ताकत
असीम मुनीर हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा बलों के प्रमुख (CDF) बने हैं। CDF बनने के बाद उनकी ताकत और सक्रियता में इजाफा हुआ है। उन्होंने अफगानिस्तान और भारत के प्रति तीखी बयानबाजी की है और कहा है कि अगर भारत हमला करता है तो कड़ा और विनाशकारी जवाब दिया जाएगा।

पिछले अभ्यास का मुकाबला
भारत ने बीते नवंबर में जैसलमेर में ‘त्रिशूल मल्टी-डोमेन’ एक्सरसाइज के तहत विशेष ड्रोन ट्रेनिंग की थी। अभ्यास के दौरान ड्रोन ने टारगेट को निशाना बनाया था।

Leave a Reply