
कोलकाता: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत आगमन ने कोलकाता की सड़कों और स्टेडियम के बाहर तहलका मचा दिया। GOAT India Tour 2025 के पहले पड़ाव पर शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2:26 बजे मेसी कोलकाता पहुंचे, और उनके दीदार के लिए फैंस ने रात भर ठंड में भी लाइन लगाकर खड़े रहकर जुनून का परिचय दिया।
सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर हजारों फुटबॉल प्रेमी अर्जेंटीना के झंडे लहराते, ड्रम बजाते और मेसी के नाम के नारे लगाते दिखाई दिए। इस भीड़ में एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल था, जिसने अपने हनीमून की योजना कैंसिल कर दी और सिर्फ मेसी को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचा। इस जोड़े ने बताया, “हम पिछले 10-12 सालों से मेसी को फॉलो कर रहे हैं। पिछली बार 2011 में जब वे आए थे, तब मौका नहीं मिला। इस बार हम यह मौका नहीं छोड़ सकते।”
फुटबॉल फैंस का क्रेज इतना था कि वे भारतीय होने के बावजूद अर्जेंटीना की 2026 फीफा वर्ल्ड कप जीत की दुआ मांग रहे थे। एक फैन ने कहा, “मोहब्बत है… 2026 में अर्जेंटीना फिर चैंपियन बनेगा।”
मेससी एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वीआईपी एग्जिट गेट से स्टेडियम पहुंचे। अगले तीन दिनों में GOAT India Tour 2025 में मेसी तीन और भारतीय शहरों में जाएंगे, जहां इसी तरह का उत्साह और भीड़ देखने को मिलेगी।
कोलकाता में इस आगमन ने फुटबॉल प्रेमियों का जुनून और मेसी के प्रति उनका प्यार एक बार फिर उजागर कर दिया है।